गोवा फुटबाल क्लब का यूरोपीय कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
पणजी, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी एफसी गोवा ने यूरोपियन बिजनेस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (ईबीटीसी) कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत राज्य में, विशेष रूप से जमीनी स्तर पर फुटबाल के प्रचार और इसके बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान दिया जाएगा।
समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले दोनो पक्षों का कहना है कि इसके तहत प्रोद्यौगिकी में यूरोप और भारत की साझेदारी देखी जाएगी। इसमें विभिन्न कार्यक्रमों, परियोजनाओं और पहलुओं के साथ फुटबाल के खेल का समर्थन किया जाएगा।
गोवा क्लब के अध्यक्ष अक्षय टंडन ने बुधवार को कहा, केंद्र के समर्थन के साथ मैं आश्वस्त हूं कि हम बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अपनी योजनाओं के अनुसार काम कर पाएंगे। इससे गोवा में आगामी वर्षो में फुटबाल के क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को खोजने में मौका मिलेगा। एक क्लब के तौर पर हमने राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह दिलाने के क्रम में प्रयास किए हैं।