स्वच्छता अभियान लॉन्च किए जाने से पहले से ही इससे जुड़ा हूं : मनीष
मुंबई, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| ‘भाभी’ और ‘कहानी घर घर की’ जैसे टीवी कार्यक्रमों के लिए जाने जाने वाले अभिनेता मनीष गोयल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आधिकारिक तौर पर शुरू किए स्वच्छ भारत अभियान के शुरू होने से पहले से ही वह इस अभियान से जुड़े रहे हैं। मनीष ने एक बयान में कहा, मैं नरेंद्र मोदी द्वारा आधिकारिक तौैर पर शुरू करने से पहले से स्वच्छता अभियान से जुड़ा हुआ हूं। मैं सड़कों पर कूड़ा नहीं फेंकता। यदि मेरे बच्चे कार में कुछ खाते-पीते हैं तो हम उन्हें एकत्र करके घर पर डस्टबीन में फेंकते हैं।
टीवी कार्यक्रम ‘आयुष्मान भव’ के अभिनेता ने कहा, यदि सड़क पर कोई कूड़ा फेंकता है तो मैं उन्हें रोकता हूं। व्यक्तिगत तौर पर मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि मेरे घर और कार हमेशा साफ हों।
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत दो अक्टूबर, 2014 को की गई थी। अभियान का उद्देश्य दो अक्टूबर, 2019 तक ‘स्वच्छ भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करना है।