खेल

घाना में एयरटेल-टीगो के विलय को मंजूरी

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारती घाना(एयरटेल) ने मंगलवार को कहा कि घाना के राष्ट्रीय संचार प्राधिकरण ने कुछ शर्तो के साथ मिलिकॉम घाना(टीगो) के साथ विलय को मंजूरी दे दी है।

कंपनी के अनुसार, विलय के बाद यह कंपनी पश्चिम अफ्रीकी देशों में संचालित होने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी।

कंपनी ने कहा कि इसके विलय की घोषणा सबसे पहले मार्च में हुई थी, जिसके बाद नियामक को हमारे आवेदन और नियामकीय इकोसिस्टम के एक व्यापक विश्लेषण की जरूरत थी।

कंपनी ने बयान जारी कर कहा, कुशल और न्यायसंगत वितरण सुनिश्चित करने के लिए और स्पेक्ट्रम तक पहुंच बनाने के लिए, दोनों कंपनियों को अधिकारियों को एक नेटवर्क इंटीग्रेशन प्लान सौंपना था।

बयान के अनुसार, यह हालांकि भौगोलिक क्षेत्र के आधार पर विभिन्न चरणों में किया गया और नेटवर्क में किसी भी तरह के व्यवधान को रोकने के लिए इसे 18 महीने के अंदर पूरा किया गया।

बयान के मुताबिक, संख्या के मुद्दे पर, विलयित कंपनी अपने सभी सांख्यिकी संसाधन को बरकरार रखेगी।

एनसीए ने दोनों कंपनियों से इस बदलाव की जानकारी देने के लिए एक योजना दाखिल करने और विलय के 30 दिनों के अंदर इससे संबंधित कदम उठाने का आग्रह किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close