महिला हॉकी : इंडिया-ए ने तस्मानिया को 1-0 से हराया
पर्थ, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| इंडिया-ए महिला हॉकी टीम ने आस्ट्रेलिया हॉकी लीग (एएचएल) में मंगलवार को अपनी पहली जीत दर्ज की। लीग के पूल-बी में खेले गए मैच में इंडिया-ए महिला टीम ने तस्मानिया को 1-0 से मात दी। इस मैच में भारतीय टीम के लिए एकमात्र गोल संगीता कुमारी ने किया।
लीग में खेले गए अपने पिछले दो मैचों में मिली हार से सबक लेते हुए भारतीय टीम ने इस मैच की शुरुआत सकारात्मक रूप से की। पहले क्वार्टर में अपने अच्छे डिफेंस को बरकरार रखते हुए भारतीय टीम ने तस्मानिया को एक भी गोल नहीं करने दिया।
इसके बाद, दूसरे क्वार्टर में अपने खेल में तेजी लाते हुए 19वें मिनट में भारतीय टीम ने गोल कर खाता खोला। संगीता ने टीम के लिए यह गोल किया।
तीसरे और चौथे क्वार्टर में तस्मानिया के खिलाफ अपने डिफेंस को मजबूत रखते हुए भारतीय टीम ने अंत में 1-0 से जीत हासिल की।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है, जिसमें वह क्लासिफिकेशन मैच खेलेगी।
पूल-बी में शामिल भारतीय टीम का अगला मुकाबला गुरुवार को पूल-डी में वेस्टर्न आस्ट्रेलिया की टीम से होगा।