यूपी: स्कूली बच्चों के आए अच्दे दिन, मिलेगा जूता—मोजा व स्वेटर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए हैं। योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इनमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक कमेटी बनाई जायेगी जो यह चिन्हित करेगी कि किन लोगों को लिया जाए।
विधवा और तलाकशुदा को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना में कम से कम 10 जोड़े शामिल होंगे। उन्हें 35 हजार रुपये का फायदा मिलेगा। कपड़े, बिछिया, पायल, बर्तन, मोबाइल व इसके साथ ही उन्हें कुछ धनराशि भी दी जाएगी। जबकि सीधे बैंक खाते में भी 20 हजार रुपये दिए जाएंगे।
मंत्री ने यह भी कहा कि एनजीओ इसमें अपना सहयोग दे सकते हैं। समाज कल्याण विभाग इसकी तैयारी शुरू करेगा।
जानें और क्या निर्णय लिए गए
मिट्टी का तेल नियंत्रण अधिनियम के नियमावली में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी। 1994 में नियमावली बनाई थी पर इसे कानूनी रूप नहीं दिया गया था।
कक्षा एक से लेकर आठ तक के छात्रों को निःशुल्क एक जोड़ी जूता, मोजा व स्वेटर दिया जाएगा। इसपर 300 करोड़ खर्च होगा, इस योजना में 1,48,49,145 बच्चे होंगे लाभांवित।
135.75 रुपये एक जोड़ी जूते और 21.50 रुपये एक जोड़ी मोजे के लिए तय हुए हैं।
सब्सिडी की योजनाओं को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा।
गुजरात और महाराष्ट्र मॉडल को अपनाया गया है।
खाद्यान वितरण प्रणाली को आधार से लिंक करेंगे।