एशियाई खेल की बैडमिंटन स्पर्धा में 4 स्वर्ण पर इंडोनेशिया की नजर
जकार्ता, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| इंडोनेशिया की नजर अगले साल जकार्ता में होने वाले 18वें एशियाई खेलों की बैडमिटन स्पर्धा में चार स्वर्ण पदक जीतने पर है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इंडोनेशिया बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष यूसुफ काला ने मंगलवार को कहा कि देश के खिलाड़ियों को इन चार स्वर्ण पदकों को जीतने के लिए बेहतर रूप से प्रशिक्षित और तैयार होना होगा।
पूर्वी जकार्ता के सिपायुंग में उपाध्यक्ष यूसुफ ने कहा, हम अगले साल एक बड़े टूर्नामेंट की चुनौती का सामना करेंगे। तथ्यों पर नजर डाली जाए, तो पिछले 10 साल में हमारा प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। बैडमिंटन से हमें अच्छे परिणाम मिलते रहे हैं और ओलम्पिक खेलों में भी स्वर्ण पदक जीते हैं।
इंडोनेशिया में अगले साल 18 अगस्त से दो सितम्बर तक 18वें एशियाई खेलों का आयोजन होगा। इसकी स्पर्धाएं जकार्ता और पालेबांग में होंगी।