राष्ट्रीय

ट्यूनीशियाई हत्यारा इटली में रहता था

रोम, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| ट्यूनीशिया का संदिग्ध जेहादी, जिसने इस सप्ताह के अंत में फ्रांस के मार्सिले शहर में दो महिलाओं की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी, वह अपनी इतालवी पत्नी के साथ कुछ समय के लिए इटली के अप्रीला शहर में रहता था। ट्यूनीशियाई अधिकारियों ने मंगलवार को उसकी पहचान अहमद हनाची के रूप में की, जो फ्रांस में अवैध तरीके से रहता था। उसने रविवार को मार्सिले में सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर 20 वर्षीय अपनी दो चचेरी बहनों की हत्या कर दी थी, जो कथित तौर पर ‘अल्लाहु अकबर’ चीख रही थी।

तथाकथित इस्लामिक स्टेट ने हमले का दावा किया, जिसने कहा कि हत्यारा उसका ‘सैनिक’ था।

हमले के दौरान हनाची ने एक बहन का गला काटा और दूसरे के पेट में चाकू घोंप दिया। फ्रांस और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमले की निंदा की गई। पुलिस ने मौके पर ही हनाची को मार गिराया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close