मतदाता सूची की पारदर्शिता के लिए ईआरओ नेट
भोपाल, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| मतदाता सूची को पारदर्शी बनाने और देश के सभी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) को आपस में जोड़ने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने ईआरओ नेट एप बनाया है। इस एप का शुभारंभ बुधवार को भोपाल में चुनाव आयुक्त ओ़ पी. रावत करेंगे। आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्य में लगभग 50,200,000 मतदाताओं के लिए 65,155 मतदान केंद्र हैं।
ईआरओ नेट वेब आधारित एप है, जिसे आयोग ने मतदाताओं एवं मतदाता-सूची की पारदर्शिता के लिए तैयार किया है। एप द्वारा देश के सभी ईआरओ आपस में जुड़ जाएंगे और कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अपना पंजीकरण घर बैठे ऑनलाइन कर सकेगा।
एप के माध्यम से पूरे साल किसी भी समय ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
बयान के मुताबिक, ऑनलाइन पंजीकरण के बाद मतदाता को एक विशेष पहचान पत्र दिया जाएगा, जिससे पंजीकरण पूर्ण होने तक आवेदक अपने आवेदन के स्टेटस से समय-समय पर अवगत हो सकेगा। संबंधित ईआरओ तथा बीएलओ को भी अलर्ट एसएमएस से प्राप्त होगा।
बयान में कहा गया है कि ऑनलाइन आवेदन सीधे निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी, बीएलओ-सुपरवाइजर के पास पहुंचेगा। आवेदन प्राप्त होने पर ईआरओ द्वारा उसकी चेकलिस्ट जारी की जाएगी, जिसका सत्यापन बीएलओ-सुपरवाइजर द्वारा करवाया जाएगा। बीएलओ संबंधित निर्वाचक से सत्यापन के लिए संपर्क करेगा।
बयान के अनुसार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित ईआरओ नेट के लांच कार्यक्रम में उप निर्वाचन आयुक्त संदीप सक्सेना, चुनाव आयोग वी़ एऩ शुक्ला और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह मौजूद रहेंगे।