क्यूबा दूतावास के अधिकांश कर्मचारियों को वापस भेजेगा अमेरिका
वाशिंगटन, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने क्यूबा दूतावास के अधिकांश कर्मचारियों को अमेरिका से बाहर करने की योजना बनाई है। यह कदम हवाना में अमेरिकी राजनयिकों को एक रहस्यमय हमले में निशाना बनाए जाने के बाद उठाया जा रहा है, जिससे अमेरिकी राजनयिकों के मस्तिष्क में चोट पहुंची थी। ‘द हिल’ मैगजीन ने सैक्रामेंटो स्थित दैनिक समाचार पत्र ‘मैकक्लैची’ के हवाले से सोमवार देर रात बताया कि विदेश विभाग मंगलवार को ही क्यूबा के कर्मचारियों को ‘बाहर निकाल फेंकने’ के निर्णय की घोषणा कर सकता है।
संदिग्ध हमले के बाद हवाना में अमेरिकी दूतावास के कुछ कर्मचारियों को सुनने व बोलने में परेशानी का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद अमेरिका ने अपने कर्मचारियों को द्वीप राष्ट्र से वापस बुलाने का निर्णय लिया था और साथ ही क्यूबा के राजनयिकों को अमेरिका से बाहर करने का कदम उठाया।
इन हमलों के लिए अमेरिका ने हालांकि क्यूबा पर प्रत्यक्ष आरोप नहीं लगाया है। क्यूबा ने अमेरिकी राजनयिकों को हुई स्वास्थ्य समस्याओं के पीछे अपनी भागीदारी से इनकार किया है।