अन्तर्राष्ट्रीय

शरीफ निर्विरोध रूप से फिर पीएमएल-एन के अध्यक्ष चुने गए

इस्लामाबाद, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| अपदस्थ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मंगलवार को फिर से सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के निर्विरोध रूप से अध्यक्ष चुने गए।

‘डॉन न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएमएल-एन के नेता तारिक फजल चौधरी ने पार्टी अध्यक्ष के लिए शरीफ के कागजात पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) को सौंपे। अध्यक्ष पद के चुनाव में पार्टी का कोई अन्य उम्मीदवार नहीं खड़ा हुआ।

आयोग अपराह्न बाद पीएमएल-एन की जनरल काउंसिल की बैठक में शरीफ के अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा करेगा।

शरीफ द्वारा बैठक को संबोधित किए जाने की संभावना है, जिसमें प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी, पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ और वित्त मंत्री इशाक डार समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं।

‘डॉन न्यूज’ के अनुसार, सोमवार को जब कानून मंत्री जैद हामिद ने नेशनल असेंबली में ‘चुनाव विधेयक-2017’ संशोधन के साथ पेश किया तो विपक्षी सांसदों ने इसका विरोध किया।

इससे पहले अदालत द्वारा अयोग्य घोषित कर दिए जाने के बाद कोई राजनेता पार्टी में कोई पद ग्रहण नहीं कर सकता था।

यह कानून शरीफ को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनने की अनुमति देने के लिए पारित किया गया।

गौरतलब है कि पनामा पेपर्स मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने 28 जुलाई को अपने फैसले में शरीफ को प्रधानमंत्री पद के अयोग्य करार दिया था, जिसके बाद उन्होंने (शरीफ) पार्टी अध्यक्ष पद भी छोड़ दिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close