चेल्सी के स्ट्राइकर अल्वारो मोराटा चोटिल
लंदन, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| चेल्सी के स्ट्राइकर अल्वारो मोराटा मांसपेशियों की चोट के कारण करीब एक माह के लिए फुटबाल जगत से बाहर हो गए हैं। प्रीमियर लीग (ईपीएल) में शनिवार रात मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ खेले गए मैच में चेल्सी के खिलाड़ी मोराटा को चोट लगी थी।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रियल मेड्रिड से छह करोड़ पाउंड में चेल्सी में शामिल हुए 24 वर्षीय खिलाड़ी मोराटा क्लब के सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक खेले गए मैचों में चेल्सी के लिए सात गोल दागे।
स्पेनिश टीम के चिकित्सक ने कहा कि मोराटा को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई है और इस कारण वह इस सप्ताह अल्बानिया और इजरायल के खिलाफ खेले जाने वाले विश्व कप क्वालीफायर मैचों के लिए स्पेन की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे। मोराटा को ठीक होने में चार से आठ सप्ताह का समय लग सकता है।
विश्व कप क्वालीफायर के लिए ग्रुप-जी में स्पेन शीर्ष स्थान पर काबिज है।
चेल्सी क्लब का सामना 14 अक्टूबर को क्रिस्टल पैलेस से होगा। इससे पहले क्लब रोमा, वाटफोर्ड और एवर्टन से भिड़ेगा।