राष्ट्रीय

श्रीनगर में बीएसएफ शिविर पर हमले में 1 जवान शहीद

श्रीनगर, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक शिविर पर किए गए आत्मघाती हमले के बाद चलाए गए एक सुरक्षा अभियान में एक सहायक उपनिरीक्षक शहीद हो गए जबकि तीन आतंकवादी ढेर हो गए। मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादी बीएसएफ की 182वीं बटालियन के शिविर में घुसने में कामयाब रहे और तड़के 4.30 बजे आत्मघाती हमला किया।

आतंकवादियों के खात्मे के लिए एक सुरक्षा अभियान शुरू किया गया, जिसमें सेना के पैरा कमांडोज, बीएसएफ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बस (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।

प्रशासन ने अब यात्रियों को हवाईअड्डे पर जाने की अनुमति दे दी है। अभी तक हालांकि, किसी भी उड़ान सेवा ने न ही उड़ान भरी है और न ही कोई विमान हवाईअड्डे पर उतरा है।

बीएसएफ के चार घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया है।

आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएमध) ने इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए मंगलवार को उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close