डीजल की कीमत ने छुआ नया आसमान,पेट्रोल 80 रुपए लीटर
पेट्रोल-डीजल की कीमतें आम आदमी की जेब पर डाका डालने के लिए तैयार हैं। दिल्ली में डीजल अब तक के सबसे ऊंचे भाव 59.14 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। वहीं, पेट्रोल के भाव 70.88 रुपए प्रति लीटर हो गए है।
देश के अन्य शहरों में भी डी जल की कीमत रिकॉर्ड लेवल के करीब है। अमेरिका में तूफान के चलते लंबे समय तक रिफाइनरी बंद होने की वजह से डीजल की मांग अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ी है, जिसका इसकी कीमत पर असर पड़ा है।
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड के दाम सात डॉलर प्रति बैरल बढ़ गए हैं। इससे सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की लागत बढ़ गई है, इसीलिए कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है।
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी आईओसी की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक डीजल की कीमतें अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर हैं।
वहीं, कोलकाता में भाव 3 साल के शिखर पर है। इसके अलावा चेन्नई और मुंबई में भी डीजल के दाम अगस्त 2014 के हाई लेवल पर हैं।
एक जुलाई से दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में सात रुपये 74 प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। दिल्ली में 2 अक्टूबर को पेट्रोल 70.83 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 73.57 रुपये, मुंबई में 79.94 रुपये और चेन्नई में 73.43 रुपये की दर से बिका।