खेल

इराक की यू-17 फुटबाल टीम ने किया दो घंटे अभ्यास

कोलकाता, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए हिस्सा लेने यहां पहुंची इराक की टीम ने सोमवार को कलकत्ता क्रिकेट एंड फुटबाल क्लब (सीसीएफसी) में दो घंटे तक अभ्यास किया।

भारत छह से 28 अक्टूबर के बीच फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है।

दोपहर 3:40 बजे जब टीम यहां पहुंची तो उसे प्रशंसकों ने घेर लिया।

टीम जब सीसीएफसी में अभ्यास के लिए जा रही थी तब उसके कई खिलाड़ी भीड़ के साथ सेल्फी लेते देखे गए।

अभ्यास के बाद मैदान से बाहर निकलते हुए टीम के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, हमने अच्छे से अभ्यास किया। सब कुछ अच्छा रहा।

कोच कहटान जाथिर के मार्गदर्शन में अभ्यास करने वाली इराक टीम के खिलाड़ी निश्चिंत हो कर अभ्यास कर रहे थे।

इराक को इंग्लैंड, चिली के साथ मंगलवार को रेड रोड में दुर्गा पूजा के बाद होने वाले विसर्जन में शामिल होना है। इंग्लैंड और चिली टीम ने भी इराक के बाद इसी मैदान में अभ्यास किया।

इराक की टीम सोमवार सुबह तड़के यहां पहुंची है। उसे इंग्लैंड, चिली और मैक्सिको के साथ ग्रुप-एफ में रखा गया है। वह अपना पहला मैच साल्ट लेक स्टेडियम में आठ अक्टूबर को खेलेगी।

इराक ने इससे पहले सिर्फ एक बार ही अंडर-17 विश्व कप में हिस्सा लिया है। वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 2013 में हुए विश्व कप में खेली थी। उस टूर्नामेंट में वह अपने ग्रुप में सबसे नीचे रही थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close