जर्मन लीग : बायर्न का मैच ड्रॉ, फ्रीबर्ग की जीत
बर्लिन, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| जर्मन लीग के सातवें दौर में जहां एक ओर बायर्न म्यूनिख का मैच हेर्था बर्लिन के साथ ड्रॉ हुआ, वहीं फ्रीबर्ग ने हाफ्फेनहाइम के खिलाफ खेले गए मैच में जीत हासिल की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फ्रीबर्ग ने जहां रविवार रात को खेले गए रोमांचक हाफ्फेनहाइम को 3-2 से मात दी, वहीं बायर्न और बर्लिन क्लब के बीच मैच 2-2 से ड्रॉ हुआ।
बायर्न ने मैच की शुरुआत अच्छी की। मैट्स हुमेल्स ने 10वें मिनट में गोल कर क्लब का खाता खोला।
इसके बाद दूसरे हाफ में 49वें मिनट में रॉबर्ट लेवानडोव्स्की ने गोल कर बायर्न को 2-0 की बढ़त दी।
डुडा ने बर्लिन के लिए 51वें मिनट में पहला गोल दागा और स्कोर 1-2 किया। इसके बाद कालुओ ने 56वें मिनट में दूसरा गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया।
इसके बाद, मैच के अंत तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं और यह मैच 2-2 से ड्रॉ रहा।
दूसरे मैच में रोबिन हैक ने 14वें मिनट में गोल कर हाफ्फेनहाइम का खाता खोला। अगले ही मिनट में फ्लोरियान ने फ्रीबर्ग के लिए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
काग्लार सॉयुंसु ने 18वें मिनट में गोल कर फ्रीबर्ग को 2-1 की बढ़त दी। दोनों टीमों के बीच दूसरे हाफ का मैच भी बराबरी का रहा।
काफी समय के बाद संघर्ष करते हुए स्टेंजेल ने 87वें मिनट में गोल कर फ्रीबर्ग को 3-1 से आगे किया।
यहां अतिरिक्त समय में फ्रीबर्ग के खिलाड़ी सुएस्टर ने अपने ही पाले में गोल करने की गलती की और इसका स्कोर हाफ्फेनहाइम के खाते में जमा हो गया।
इस गलती के कारण हाफ्फेनहाइम ने फ्रीबर्ग के खिलाफ स्कोर के अंतर को पाट कर कम तो कर लिया था, लेकिन टीम जीत हासिल नहीं कर पाई और 3-2 से हार गई।