पाकिस्तान के वित्तमंत्री ने अभियोग को उच्च न्यायालय में चुनौती दी
इस्लामाबाद, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के वित्तमंत्री इशाक डार ने भ्रष्टाचार के एक मामले में एक जवाबदेही अदालत द्वारा लगाए गए अभियोग को सोमवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) में चुनौती दी।
भ्रष्टाचार के इस मामले का संबंध डार के स्वामित्व वाली संपत्तियों से है, जो कि उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक है। इसे लेकर भ्रष्टाचार विरोधी संस्था नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने मामला दर्ज किया है। एनएबी ने यह मामला सर्वोच्च न्यायालय के पनामा पेपर्स मामले में 28 जुलाई को दिए गए फैसले के मद्देनजर दर्ज किया है।
जियो न्यूज के मुताबिक, अपनी याचिका में डार ने कहा है कि उन्हें जरूरी समय दिए बिना जवाबदेही अदालत ने अभियोग लगाया है और उन्होंने आईएचसी से अभियोग प्रक्रिया को निलंबित करने का आग्रह किया।
इससे पहले जवाबदेही अदालत की सुनवाई के दौरान डार के वकील ने अपने मुवक्किल के मामले का अध्ययन करने के लिए न्यायाधीश से सात दिनों का समय मांगा, लेकिन न्यायाधीश ने अनुरोध को अस्वीकार कर दिया और कहा कि अदालत को शीर्ष अदालत के निर्देशों के अनुसार मुकदमे को छह महीने में पूरा करना है।