दुर्गा पूजा विसर्जन में शामिल होंगी इंग्लैंड, चिली, इराक की अंडर-17 टीमें
कोलकाता, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| इंग्लैंड, चिली और इराक की अंडर-17 फुटबाल टीमें फीफा अंडर-17 विश्व कप की शुरुआत से पहले यहां मंगलवार को दुर्गा पूजा महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में अपने ग्रुप मैच खेलने वाली ये टीमें राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई पहल रेड रोड में शामिल होंगी।
इस रेड रोड पहल के तहत इंग्लैंड, चिली और इराक की टीमें पूजा समारोह में शामिल होंगी।
एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, इस विसर्जन प्रक्रिया में इंग्लैंड, इराक और चिली की टीमें शामिल रहेंगी। मेक्सिको बुधवार को कोलकाता पहुंचेगी और इस कारण वह इस पूजा समारोह में शामिल नहीं हो पाएगी।
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में ग्रुप-एफ के मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा, इस स्टेडियम में जापान और न्यू कैलेडोनिया के बीच ग्रुप-ई का एक मैच भी खेला जाएगा। इसके अलावा, इस स्टेडियम में 28 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी खेला जाएगा।
चिली और इराक की टीमें कोलकाता पहुंच चुकी हैं और इंग्लैंड की टीम मंगलवार सुबह मुंबई से कोलकाता पहुंच सकती है। मुंबई में इंग्लैंड की टीम अभ्यास कर रही थी।
मुंबई में इंग्लैंड की टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था और 3-2 से जीत हासिल की थी।