मैक्स वस्र्टाप्पेन ने जीती मलेशियन ग्रां प्री
सेपांग (मलेशिया), 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| रेड बुल के ड्राइवर मैक्स वस्र्टाप्पेन ने रविवार को फार्मूला-1 विश्व चैम्पियनशिप की 15वीं रेस मलेशियन ग्रां प्री का खिताब अपने नाम कर लिया।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अपने 20वें जन्मदिन के मौके पर वस्र्टाप्पेन ने इस जीत के साथ अपने करियर में दूसरी बार फार्मूला वन का खिताब जीता। दूसरे स्थान पर मर्सिडीज के ब्रिटिश ड्राइवर लुइस हेमिल्टन रहे। वह अभी भी विश्व चैम्पियनशिप के ड्राइवरों की रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं।
वर्स्टप्पेन ने ट्वीट किया, हम इस तरह खेलते हैं। इस शानदार जीत से बेहद खुश हूं। शानदार कार के लिए रेड बुल को शुक्रिया।
रेड बुल के ही डेनियल रिकाडरे तीसरे स्थान पर रहे। चौथा स्थान फरारी के सेबस्टियन वेटल के नाम रहा जबकि पांचवां स्थान मर्सिडीज के ड्राइवर वाल्टेरी बोटास के हिस्से आया।
हेमिल्टन ने वार्स्टप्पेन के ट्वीट के संदर्भ में लिखा, उनके पास हारने को कुछ नहीं था। जबकि मेरे पास हारने को सब कुछ था। इसलिए मैंने उनके लिए हालात को ज्यादा मुश्किल नहीं बनाया।
फरारी के किमी राएकोनेन तकनीकी कारणों से रेस शुरू नहीं कर सके और गराज में वापस लौट गए।
हेमिल्टन विश्व चैम्पियनशिप रैंकिंग में 281 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर वेटल हैं जो हेमिल्टन से 34 अंक पीछे हैं।