खेल

अहमदाबाद में शुरू हुई 43वीं राष्ट्रीय अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता

अहमदाबाद, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| अंडर-15 राष्ट्रीय शतरंज ओपन बालक प्रतियोगिता के 43वें संस्करण और अंडर-15 बालिका शतरंज चैम्पियनशिप के 34वें संस्करण की यहां रविवार को राजपथ क्लब में शुरुआत हुई।

यह चैम्पियनशिप नौ अक्टूबर तक चलेगी जिसमें 296 खिलाड़ी राष्ट्रीय सब-जूनियर अंडर-15 के खिताब के लिए प्रतिद्वंद्विता करेंगे। इस चैम्पियनशिप में भारत के सभी राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय मास्टर तमिलनाडु के पी. इनयान इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय खिलाड़ी हैं। उनके अलावा 2016 में सब-जूनियर चैम्पियनशिप के विजेता तेलंगाना के इरिगाइसी अर्जुन को दूसरी वरीयता प्राप्त हुई है।

बालिका वर्ग में आशना मखीजा को शीर्ष वरीयता मिली है। अंडर-12 विश्व कैडेट चैम्पियन महाराष्ट्र की दिव्या देशमुख को दूसरी वरीयता प्राप्त हुई है। मौजूदा विजेता ओडिशा की सालोनिका साइना को तीसरी वरीयता मिली है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close