राष्ट्रीय

गडकरी सोमवार को वर्धा ड्राई पोर्ट का भूमि पूजन करेंगे

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| केंद्रीय जहाजरानी, सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को महाराष्ट्र के सिंदी में वर्धा ड्राई पोर्ट (समुद्री बंदरगाह जो रेल या सड़क मार्ग से सीधे जुड़ा हो) का भूमि पूजन करेंगे।

राज्य के विदर्भ क्षेत्र के उद्योगों को रसद सेवाओं की प्रभावी आपूर्ति व बंदरगाह पर माल की लदाई में सुधार के लिए जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) द्वारा ड्राई पोर्ट विकसित किया जा रहा है।

इस ड्राई पोर्ट का निर्माण 350 एकड़ में चरणबद्ध तरीके से होगा। इसमें कुल अनुमानित निवेश 500 करोड़ रुपये का होगा। परियोजना के पहले चरण में 25 हेक्टेयर का विकास किया जाएगा, इसकी अनुमानित लागत 79 करोड़ रुपये के निजी निवेश के साथ 180 करोड़ रुपये आएगी।

बयान में कहा गया है, प्रस्तावित ड्राई पोर्ट से अगले पांच-सात सालों में करीब 7,000-9,000 टीईयू यातायात के पैदा होने का अनुमान है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close