फारफान के अर्जेटीना के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर मैच खेलने पर संदेह
लीमा, 30 सितंबर (आईएएनएस)| विश्व कप क्वालीफायर में अर्जेटीना और कोलंबिया के खिलाफ खेले गए मुकाबलों में पेरू के दिग्गज खिलाड़ी जेफेरसन फारफान के खेलने पर संदेह है। पेरू के फुटबाल संघ (एफपीएफ) ने इसकी जानकारी दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लोकोमोटिव मॉस्को क्लब के खिलाड़ी मांस-पेशियों में चोट की समस्या से गुजर रहे हैं और इस कारण उनकी फिटनेस पर संदेह जताया जा रहा है।
फारफान के स्थान पर पेरू की टीम में एलेक्सिस गोमेज को शामिल किया गया है।
एफपीएफ ने कहा कि इन दो क्वालीफायर मैचों में फारफान की उपस्थिति की पुष्टि करने से पहले टीम के चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की जांच करेंगे।
अर्जेंटीना के खिलाफ क्वालीफायर मैच के लिए कोच रिकाडरे गारेका की टीम में क्रिस्टियन कुएवा, आंद्रे कारिलो, पाओलो हुर्टाडो और क्रिस्टियन रामोस भी शामिल नहीं हैं।
पेरू 1982 के बाद पहली बार फीफा विश्व कप में क्वालीफाई करने के लक्ष्य से मैदान पर उतरी है। उसका सामना पांच अक्टूबर को अर्जेटीना से होगा, वहीं पांच दिन बाद उसकी भिड़ंत कोलंबिया से होगी।
दक्षिण अमेरिकी जोन में पेरू की टीम 24 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।