समाजवादी पार्टी प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक को ट्विटर पर मिली रेप की धमकी
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक का आरोप है कि उन्हें रेप की धमकी दी गई है। उन्होंने इस बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी भी दे डाली है।
पंखुड़ी ने अपने ट्वीट में पंकज शुक्ला नाम के एक शख्स की फोटो के साथ ट्वीट किया है। इसमें लिखा है कि ‘इस आदमी ने जो कि यूपीपीसीएल (यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) में काम करता है, मुझे ऑनलाइन धमकी दी कि मेरा रेप हो जाएगा। क्या मंत्री श्रीकांत शर्मा, सीएम ऑफिस, मुख्य सचिव या यूपी पुलिस इनके खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे?’
This man who works in @UPPCLonline says I should be raped. Will @ptshrikant @CMOfficeUP @ChiefSecyUP @Uppolice take any action against him? pic.twitter.com/R7Q0IRIdiF
— Pankhuri Pathak (@pankhuripathak) 29 September 2017
एक और ट्वीट में पंखुड़ी पाठक ने लिखा, ‘मुझे किसी धमकी से डर नहीं लगता। लेकिन क्या किसी सरकारी कर्मचारी की इस तरह खुलेआम ऐसी बात करने की हिम्मत होनी चाहिए ?’
मुझे किसी धमकी से डर नहीं लगता.
लेकिन क्या किसी सरकारी कर्मचारी की इस तरह खुले आम ऐसी बात करने की हिम्मत होनी चाहिए ? https://t.co/PNxeDBAtnP— Pankhuri Pathak (@pankhuripathak) 29 September 2017
पंखुड़ी पाठक समाजवादी पार्टी की चर्चित युवा महिला नेता हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान टीवी पर होने वाली बहसों में वह अक्सर एसपी की ओर से पैनल का हिस्सा रहती थीं।
पंखुड़ी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली है। पंखुड़ी ने 2010 में हंसराज कॉलेज के जॉइंट सेक्रटरी का चुनाव जीता था। उन्होंने एसपी को दिल्ली के छात्रसंघ चुनाव में मजबूत किया था। 2013 में उन्हें लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया था। सोशल मीडिया पर उनके हजारों फॉलोअर हैं।
बता दें कि लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जब मेट्रो का उद्घाटन किया, तो सबसे दिलचस्प ट्वीट एसपी प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने ही किया था। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘राम-राम जपना, पराया माल अपना।’
रेप की धमकी मामले में ट्विटर यूजर्स की भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।