सुजुकी ने भारत में लांच किया ईंधन ऑयल ‘एकस्टार’
नई दिल्ली, 29 सितंबर (आईएएनएस)| जापान की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने यहां शुक्रवार को भारतीय बाजारों के लिए उच्चस्तरीय इंजन ऑयल और केमिकल ब्रांड ‘एकस्टार’ लांच किया।
एसएमआईपीएल के प्रबंध निदेशक सातोशी उचिदा ने इस अवसर पर कहा, यह ग्राहकों को उन्नत व विकसित उत्पाद पहुंचाने का हमारा अनवरत प्रयास है, जिससे उन्हें उनके सुजुकी मोटरसाइकिल के जबरदस्त अनुभव दिलाएगा। सुजुकी की ‘एकस्टार’ ईंधन ऑयल शक्तिशाली लुब्रिकेंट है, जो न सिर्फ इसके वाहन की क्षमता बढ़ाता है, बल्कि इसके ऑपटिकल लुब्रिकेंट निरूपण से ग्राहकों को जबरदस्त ईंजन सुरक्षा और रख-रखाव और ईंधन खर्च को कम करता है।
उन्होंने कहा कि ‘एकस्टार’ ईंधन ऑयल का कमाल उबर-खाबड़ रोड, खराब मौसम समेत अन्य विपरीत परिस्थितियों में भी देखा जा सकता है।
सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने वर्ष 1984 में ‘ईसीस्टार’ ब्रांड की स्थापना की थी, जो कि उच्च क्षमता वाली ईंजन ऑयल है। अभी यह ब्रांड पूरे यूरोप, अमेरिका, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण पूर्व एशिया में धूम मचा चुका है।
यह ईंधन ऑयल आर 9000 को सभी गिस्सर मॉडल और बड़ बाइक जैसे हायाबुसा, जीएसएक्स-आर1000 और जीएसएक्स-आर1000 आर में प्रयोग किया जा सकेगा। भारत में यह दोपहिया वाहन के अधिकृत सुजुकी स्टोर पर उपलब्ध होगा।