‘थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन से शरण मांगी’
बैंकॉक, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा इस समय लंदन में हैं और उन्होंने ब्रिटेन से खुद के लिए राजनीतिक शरण मांगी है। शिनावात्रा की फेयू थाई पार्टी के एक सूत्र ने यह जानकारी दी है। ‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, थाईलैंड की सर्वोच्च अदालत ने बुधवार को विवादास्पद चावल सब्सिडी योजना में अनियमितता का दोषी पाते हुए यिंगलक को उनकी अनुपस्थिति में पांच साल कारावास की सजा सुनाई। इस योजना पर देश के अरबों डॉलर खर्च हुए।
प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने गुरुवार को कहा कि यिंगलक दुबई में छिपी हैं जहां उनके भाई व पूर्व प्रधानमंत्री थकसिन शिनावात्रा निर्वासन में रह रहे हैं।
लेकिन, फेयू थाई पार्टी के सूत्र ने गुरुवार रात ‘सीएनएनएन’ को बताया कि यिंगलक दो सप्ताह पहले ही दुबई से लंदन के लिए रवाना हो गईं थीं।
शरण आवेदनों के लिए काम करने वाले ब्रिटेन के गृह कार्यालय ने ‘सीएनएन’ से व्यक्तिगत मामलों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
यिंगलक पिछले महीने ही देश छोड़कर भाग गई थीं और वह सुनवाई और फैसले के दौरान अदालत में उपस्थित नहीं हुईं।