सिसोदिया ने अतिथि शिक्षक विधेयक पर भाजपा विधायकों की बैठक बुलाई
नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने गेस्ट शिक्षकों को नियमित करने के लिए एक विधेयक पर चर्चा के लिए दिल्ली के सभी चार भाजपा विधायकों की एक बैठक बुलाई है। सिसोदिया ने ट्वीट किया कि उन्होंने सदन में भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता व उनके तीन साथियों से इन शिक्षकों के नियमितिकरण विधेयक पर चर्चा के लिए निमंत्रण भेजा है। यह चर्चा शाम 6 बजे होगी।
दिल्ली कैबिनेट ने बुधवार को 15,000 अतिथि शिक्षकों को सरकारी स्कूलों में स्थायी करने के विधेयक को मंजूरी दी। इस पर दिल्ली विधानसभा के एक विशेष सत्र में 4 अक्टूबर को चर्चा होगी।
लेकिन, दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को इस पर 11 अक्टूबर तक यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया। शिक्षकों की नियुक्ति पर दायर याचिका पर अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी।
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि विधानसभा में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि क्या अदालत का आदेश विधेयक के क्रियान्वयन पर असर डालेगा।
दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत प्राप्त है, 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के कुल चार विधायक हैं। भाजपा दिल्ली विधानसभा में अकेली विपक्षी पार्टी है।