राष्ट्रीय

भारतीय वायुसेना का प्रशिक्षु विमान तेलंगाना में दुर्घटनाग्रस्त

नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| तेलंगाना में गुरुवार सुबह प्रशिक्षु विमान किरण दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हालांकि विमान चालक और दूसरे सदस्य को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

विमान ने हकीमपेट वायुसेना केंद्र से गुरुवार सुबह रोजाना की तरह प्रशिक्षण उड़ान भरी थी और 11 बजकर 45 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

विमान को एक प्रशिक्षु पायलट चला रहा था।

भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने इस मामले में एक कोर्ट ऑफ इंक्वायेरी के आदेश दिए हैं जो इस हादसे के कारणों की जांच करेगी।

पुलिस के मुताबिक, मेडचाल जिले के कीसारा मंडल (ब्लॉक) में अंकिरेड्डीपल्ली गांव के निकट दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई और वह जलकर खाक हो गया।

हकीमपेट वायुसेना केंद्र से चंद मिनटों की उड़ान के बाद ही विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई और वह दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में गिर गया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने एक बड़े धमाके की आवाज सुनी और अचानक विमान से आग की लपटें निकलने लगी।

उन्होंने कहा कि विमान चालक और उसके साथ विमान में सवार दूसरा शख्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ही पैराशूट लेकर कूद चुके थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close