रॉयल एनफील्ड ‘टूर ऑफ भूटान’ के छठे संस्करण का आगाज 15 अक्टूबर को
नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| रॉयल एनफील्ड ‘टूर ऑफ भूटान’ रैली के छठे संस्करण का आगाज 15 अक्टूबर से हो रहा है। पश्चिम बंगाल में सिलिगुड़ी से इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा, जो 25 अक्टूबर को गुवाहाटी पहुंचेगी।
इस रैली में शामिल 15 प्रतिभागी 12 दिनों के भीतर 1,300 किलोमीटर का रास्ता तय करेंगे। इनका अंतिम पड़ाव भूटान की राजधानी थिम्पू में होगा।
इस रैली में शामिल होने के लिए राइडिंग के शौकीन लोग रॉयल एनफील्ड की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
इस रैली में सिलीगुड़ी, थिम्पू, पंखा, बमथांग, तशी गंग और समंदर जोंगखार की पूरी यात्रा प्रतिभागियों को किसी अविस्मरणीय अनुभव में कैद करके प्रचुर मात्रा में मनोरम दृश्य प्रस्तुत करती है। 4,500 मीटर की औसत ऊंचाई के साथ भूटान का दौरा जीवनभर के अनुभव के लिए एक अविस्मरणीय साहसिक सवारी का वादा करता है।
इस मार्ग को विशेष रूप से घुमावदार पहाड़ी सड़कों के साथ सवारों को चुनौती देने के लिए चुना गया है। ये रास्ता पूर्वी हिमालय पर्वतमाला में बर्फ से ढकी हुई पर्वत चोटियों, झीलों, बजरी पटरियों और संकीर्ण निलंबन पुलों से परिपूर्ण है।