खेल

ब्राजील की अदालत ने गोलकीपर की सजा कम की

रियो डी जनेरियो, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| पूर्व प्रेमिका की हत्या के मामले में आरोपी ब्राजील फुटबाल के गोलकीपर ब्रूनो फर्नादेस की जेल की सजा को कम कर दिया गया है। साल 2013 में फर्नादेस को 22 साल और तीन माह की जेल की सजा सुनाई गई थी, जिसमें 18 माह कम कर दिए गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अदालत में दायर किए गए दस्तावेंजों के मुताबिक न्यायाधीशों के एक पैनल ने अपील के बाद फैसला लिया की ब्रूनो की सजा को 22 और तीन माह से घटाकर 20 साल नौ माह कर दिया है।

इस फैसले के अनुसार, फर्नादेस को 2031 में जेल से रिहा कर दिया जाएगा।

फर्नादेस ने 2010 में अपनी पूर्व प्रेमिका एलीजा सामुडियो की हत्या की थी। 32 वर्षीय खिलाड़ी ने हत्या के बाद पूर्व प्रेमिका के शव के टुकड़े कर उसे कुत्तों को खाने के लिए दे दिया था।

साल 2013 में उन्हें इस आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन्हें फरवरी में बंदी प्रत्यक्षीकरण दिया गया था और उन्होंने नेशनल सेरी-बी क्लब बोआ एस्पोर्टे के साथ खेलना शुरू किया था। फर्नादेस इसके बाद अप्रैल में जेल में वापस आ गए थे।

अपने करियर में फर्नागेस ने एटलेटिको मिनिएरो, कोरिंथियंस और फ्लामेंगो जैसे क्लबों का नेतृत्व किया है। 2009 में उन्हें फ्लामेंगो टीम की कप्तानी सौंपी गई थी, जिसने सेरी-ए चैम्पियनशिप जीती थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close