उत्तर कोरिया में 47 लाख लोगों ने सेना में भर्ती होने की इच्छा जताई
प्योंगयांग, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया में करीब 47 लाख लोग सेना में स्वेच्छा से भर्ती होंगे। सरकारी मीडिया की एक रिपोर्ट में गुरुवार को इस बात की जानकारी दी गई। रोडोंग सिनमन दैनिक की रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘विद्यार्थियों और श्रमिकों’ की इस संख्या में 12.2 लाख महिलाएं भी शामिल हैं जिनसे पिछले 6 दिनों में कोरियन पीपुल्स आर्मी में शामिल होने के बारे में पूछा गया।
एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने 22 सितम्बर को अमेरिकी राष्ट्रपति के भाषण की कड़ी निंदा की जिसमें उन्होंने उत्तर कोरिया को ‘पूरे तरीके से तबाह’ करने की धमकी दी थी।
किम ने ट्रंप को ‘मानसिक रूप से विक्षिप्त’ बताया था और कहा था कि प्योंगप्यांग अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा बेइज्जत किए जाने का ‘जवाब उच्च स्तर पर’ देगा।
उत्तर कोरिया द्वारा 3 सितम्बर को किए गए परमाणु परीक्षण समेत तमाम मिसाइल परीक्षणों ने कोरिया प्रायद्वीप में तनाव को बढ़ा दिया है।
ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि अमरिकी सेना का कोई भी कदम उत्तर कोरिया के लिए ‘भयानक’ साबित हो सकता है।