राष्ट्रीय

उप्र : मुठभेड़ में 3 लुटेरे गिरफ्तार, 2 बदमाश व 1 पुलिसकर्मी घायल

आगरा, 28 सितम्बर (आईएएनएस/आईपीएन)। आगरा पुलिस ने गुरुवार तड़के जगदीशपुरा क्षेत्र से टाटा सफारी गाड़ी लूट कर भाग रहे तीन बदमाशों को रकाबगंज थाना क्षेत्र में आगरा किला के पास हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश फरार हो गया। करीब दो घंटे तक चली इस मुठभेड़ में दो बदमाश व एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। एसएसपी अमित पाठक ने बताया, गुरुवार तड़के ढाई बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश जगदीशपुरा क्षेत्र से एक टाटा सफारी वाहन लूट कर भागे हैं, जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया। बदमाश पुलिस से बचने की फिराक में रास्ता बदलते रहे। इस बीच बदमाशों ने पीछा कर रही पुलिस जीप में टक्कर मार दी, जिसमें छत्ता थाने में तैनात सिपाही राकेश यादव घायल हो गए।

एसएसपी ने बताया, इसके बाद कई थानों की पुलिस फोर्स ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों को रकाबगंज थाना क्षेत्र में आगरा किला के पास घेर लिया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। दो घंटे तक दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल पुलिसकर्मी राकेश यादव व दोनों बदमाशों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से दो वाहन, एक स्कार्पियो व टाटा सफारी और तीन तमंचे बरामद हुए हैं।

पाठक ने बताया कि घायल बदमाशों की पहचान मैनपुरी के करहल निवासी प्रदीप दुबे, सैफई निवासी अंकित यादव और पकड़े गए तीसरे बदमाश की पहचान मैनपुरी निवासी कृष्णा यादव के रूप में हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close