राष्ट्रीय

केजरीवाल ने मेट्रो किराया वृद्धि रोकने का उपाय निकालने को कहा

नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को एक सप्ताह के भीतर ‘जनविरोधी’ मेट्रो किराया वृद्धि को रोकने का उपाय निकालने को कहा। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी जनविरोधी कदम है। मैंने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को एक सप्ताह के भीतर इस किराया वृद्धि को रोकने का उपाय निकालने को कहा है।

इसके बाद गहलोत ने कहा कि उन्होंने किराया वृद्धि पर चर्चा के लिए डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल निगम) के अध्यक्ष के साथ एक बैठक तय की है।

मंत्री ने ट्वीट कर कहा, अरविंद केजरीवाल के निर्देश के अनुसार, डीएमआरसी अध्यक्ष को आज (गुरुवार) 2.30 बजे किराए में वृद्धि से संबंधित सभी रिकॉर्ड्स के साथ सचिवालय बुलाया है।

दिल्ली मेट्रो का किराया अक्टूबर में दूसरी बार बढ़ने जा रहा है।

इससे पहले डीएमआरसी ने इसी साल मई में किराया बढ़ाया था। उस समय न्यूनतम किराया 8 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये, जबकि अधिकतम किराया 30 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया था।

दिल्ली मेट्रो ने चौथे फेयर फिक्सेशन कमेटी की सिफारिशों के बाद किराए में बढ़ोतरी की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close