Main Slideउत्तराखंड
उत्तराखंड सरकार ने रोडवेज के कर्मचारियों को दी राहत, मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ
उत्तराखंड। उत्तराखंड सरकार ने रोडवेज और सिडक़ुल कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। दरअसल सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र रावत की अगुवाई कैबिनेट की बैठक में रोडवेज और सिडकुल कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने का फैसला लिया है।
सरकार से मिली जानकारी के अनुसार सातवें वेतनमान के एरियर का 50 फीसदी भुकतान होगा। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि बच्चा गोद लेने पर भी माता को 180 दिन की छुट्टी मिलेगी जबकि कर्मचारियों का वेतन भत्ता 1 फीसदी बढ़ा दिया गया है।
इतना ही नहीं 2378 ग्राम पंचायतों के लेख परीक्षक के कर्मचारियों को ऑडिट के लिए संविदा पर रखा जाएगा। सरकार ने इमारती लकडिय़ों के दाम भी बढ़ा दिए है।