राष्ट्रीय
थाई लॉयन एयर की मुंबई से बैंकॉक के बीच उड़ान सेवा शुरू
मुंबई, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| किफायती विमानन कंपनी थाई लॉयन एयर ने गुरुवार को मुंबई से बैंकॉक के बीच उड़ान सेवा शुरू की। इस सेवा के शुरू होने के बाद पहली उड़ान सेवा गुरुवार सुबह 5.40 बजे यहां पहुंची।
छत्रपति शिवाजी महाराष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि शुरुआत में विमानन कंपनी सप्ताह में दो उड़ानें संचालित करेगा, लेकिन बाद में इसे सप्ताह में दो से बढ़ाकर तीन करने की योजना है।
थाई लॉयन एयर मुंबई से दक्षिणपूर्व एशिया जाने वाले यात्रियों को किफायती दाम में उड़ान सेवा उपलब्ध करानी वाली विमानन कंपनियों की फेहरिस्त में जुड़ने वाली नई कंपनी है।