राष्ट्रीय
पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए 25060 करोड़ रुपये मंजूर
नई दिल्ली, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति (सीसीएस) ने बुधवार को पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए तीन वित्तीय वर्ष के दौरान 2019-20 तक के लिए 25,060 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए निर्धारित 80 फीसदी धन का योगदान देगी।
उन्होंने कहा, सीसीएस ने पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए एक योजना को मंजूरी दी है। इसके लिए 2017-18, 2018-19 व 2019-20 के लिए 25,060 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।
सिंह ने कहा कि इसमें केंद्र सरकार का हिस्सा 18,636 करोड़ रुपये और राज्यों का 6,424 करोड़ रुपये होगा।