राष्ट्रीय

उप्र : बहराइच स्टेशन पर शंटिंग के दौरान पटरी से उतरा इंजन

बहराइच, 27 सितम्बर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के बहराइच रेलवे स्टेशन पर बीती रात शंटिंग के दौरान गोंडा-नेपालगंज पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। रूपइडिहा से चल कर बहराइच पहुंची ट्रेन को बुधवार को सुबह पुन: रूपइडिहा जाना था। हादसे के बाद पहुंचे अधिकारियों ने ड्राइवर, प्वाइंटस मैन सहित कई लोगों का ब्लड जांच कराया, जिसकी रिपोर्ट आने पर कार्रवाई करने की बात कही गई है। इंजन पटरी से उतरने के कारण अभी तक आवागमन बाधित है।

स्टेशन अधीक्षक ने बताया, जब तक इंजीनियरिंग विभाग हमको क्लीयरेंस नहीं देता है, तब तक हम रेल का आवागमन नहीं कर सकते हैं। घटना की वजह से सुबह से कोई भी ट्रेन न तो आई है और न ही गई है, जिससे सवारियों में काफी रोष भी देखने को मिला।

उन्होंने बताया कि इस मामले में इंजीनियरिंग विभाग कुछ भी बता नहीं रहा है। ऐसे में सवारियों को कब तक परेशानी झेलनी पड़ेगी, यह कह पाना मुश्किल होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close