राष्ट्रीय

उप्र : बड़ा हादसा टला, एक ही ट्रैक पर आई 3 रेलगाड़ियां

इलाहाबाद/कानपुर, 26 सितम्बर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में मंगलवार को एक ही ट्रैक पर दुरंतो एक्सप्रेस, हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस और महाबोधि एक्सप्रेस आ गईं।

वक्त रहते गलती को पकड़ लिया गया और एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया। रेलवे के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। प्रत्यदर्शियों का कहना है कि तीनों ट्रेनों की एक दूसरे से दूरी करीब 100 मीटर थी।

कानपुर सेंट्रल के स्टेशन मास्टर आर.पी.एन. त्रिवेदी ने बताया कि उस ट्रैक पर सबसे पहले दुरंतो एक्सप्रेस, आनंदविहार एक्सप्रेस और फिर महाबोधि एक्सप्रेस आई। इलाहाबाद क्रॉसिंग पर दुरंतो एक्सप्रेस के सामने साइकिल रिक्शा आ गया। चालक ने फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगाया। उस वक्त ट्रेन की स्पीड कम थी।

त्रिवेदी ने बताया कि ट्रेन ऑटो सिग्नल की वजह से रुक गई। उसी ट्रैक पर हटिया-आनंद विहार और महाबोधि एक्सप्रेस आ रही थीं। दुरंतो के रुक जाने की वजह से महाबोधि और हटिया-आनंद एक्सप्रेस को ऑटो सिग्नल मिला और वे भी रुक गईं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close