राष्ट्रीय
अफगानिस्तान में भारतीय फौजों की तैनाती नहीं : सीतारमण
नई दिल्ली, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत ने मंगलवार को अफगानिस्तान में अपनी सेनाओं की तैनाती से इनकार किया।
भारत का हालांकि कहना है कि वह युद्धग्रस्त क्षेत्र में स्थिरता लाने में मदद के लिए अपनी विकास गतिविधियों में विस्तार करेगा।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका के रक्षा मंत्रा जेम्स मैट्टिस के साथ वार्ता के बाद संवाददाताओं को बताया, अफगानिस्तान में भारतीय सैनिक नहीं रहेंगे।
सीतारमणन ने कहा कि क्षेत्र में आतंकवाद के मुद्दे पर भारत और अमेरिका के बीच तालमेल बढ़ रहा है और भारत हर उस देश की निंदा करता है, जो अपने देश की नीति के रूप में आतंकवाद का इस्तेमाल करता है।