अन्तर्राष्ट्रीय
अफगान विमानों का तालिबान ठिकाने पर हमला, 8 आतंकियों की मौत
काबुल, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान की वायुसेना ने देश के पूर्वी प्रांत नांगरहार में एक आंतकी ठिकाने पर हमला किया जिसमें कम से कम आठ तालिबानी आतंकी मारे गए।
यह जानकारी अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को दी। मंत्रालय ने ट्विटर पर बताया कि जलालाबाद शहर के दक्षिणपूर्व इलाके में स्थित इस आतंकी ठिकाने को नेस्तानाबूद कर दिया गया है।
तालिबानी आतंकी पहाड़ी क्षेत्रों में गुफाओं का इस्तेमाल सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकी हमले की योजना बनाने और इन्हें अंजाम देने के लिए करते हैं।
सेना ने रविवार को बताया कि उसने पुलिस और खुफिया विभाग के साथ मिलकर पिछले 6 माह में 6,000 से भी ज्यादा सैन्य और घेराबंदी अभियान चलाए है, जिनमें बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं और 500 के करीब आतंकियों के गढ़ और बंकर नेस्तानाबूद किए गए हैं।