अंडर-17 विश्व कप के लिए गुरुवार को कोलकाता पहुंचेंगे फीफा अधिकारी
कोलकाता, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| फुटबाल की विश्व नियामक संस्था-फीफा के अधिकारी अंडर-17 विश्व कप के लिए गुरुवार को कोलकाता पहुंचेंगे। भारत में छह अक्टूबर से अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, नए रूप में तैयार हुए कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में कुल 10 मैच खेले जाएंगे। इसमें 28 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल भी खेला जाएगा।
कोलकाता में फीफा अधिकारियों के आगमन के दौरान दुर्गा पूजा महोत्सव का जोरो-शोरों पर होगा।
फीफा के कुछ अधिकारी कोलकाता में रहेंगे और बाकी अन्य अधिकारी टूर्नामेंट के मैचों के अन्य आयोजन स्थलों का दौरा करेंगे।
कोलकाता के अलावा, फीफा अंडर-17 के मैच नवी मुंबई, नई दिल्ली, कोच्चि, गुवाहाटी और गोवा में खेले जाएंगे।
विश्व कप के फाइनल मैच से पहले 27 अक्टूबर को कोलकाता में फीफा परिषद की बैठक होगी।
फीफा परिषद में 37 सदस्य हैं। इसमें अध्यक्ष, आठ उपाध्यक्ष और 28 अन्य सदस्य शामिल होते हैं।