शरीफ जवाबदेही अदालत के समक्ष पेश हुए
इस्लामाबाद, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ राष्ट्रीय जवाबदेही अदालत द्वारा दायर मामले की सुनवाई के सिलसिले में मंगलवार को इस्लामाबाद में जवाबदेही अदालत में पेश हुए।
हालांकि अदालत ने उन्हें थोड़ी देर बाद ही जाने की अनुमति दे दी।
‘जियो न्यूज’ के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री ने अदालत को बताया कि उनकी पत्नी की तबियत ठीक नहीं है, जिसके बाद अदालत ने उन्हें जाने की अनुमति दे दी।
जवाबदेही अदालत के समक्ष अपनी पहली उपस्थिति के दौरान शरीफ के साथ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के कई नेता मौजूद थे। शरीफ को इससे पहले 19 सितंबर को मामले की सुनवाई के दौरान पेश न होने के बाद समन भेजा गया था।
लंदन में अपनी बीमार पत्नी कुलसुम नवाज के पास तीन सप्ताह से ज्यादा समय बिताने के बाद शरीफ सोमवार को पाकिस्तान लौटे थे, जिसके बाद उन्होंने पार्टी के नेताओं के साथ भविष्य की योजनाओं को लेकर कई बैठकें कीं। कुलसुम का लंदन में कैंसर का इलाज चल रहा है।