निपटा लें बैंकों से संबंधित काम, 4 दिन के लिए बैंक रहेंगे बंद
लखनऊ। नवरात्रि लगते ही लोग नये कार्यों को करना शुरु कर देते हैं, अष्टमी के बाद से त्योहारी सीजन भी शुरू हो जाता है। ऐसे में बाजार व मार्केट से जुड़े बहुत से काम होते हैं और हर काम के लिए पैसों की जरूरत होती है, तो हम आपको बता दें कि अगर आपका कोई जरूरी काम है जो पैसे के बिना नहीं होगा तो आप उसे अभी निपटा लें, या फिर अभी से पैसे की व्यवस्था कर लें क्योंकि बैंक कुछ दिनों के लिए बन्द हो रहे हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगातार बैंक बंद रहेंगे, बैंकों में अवकाश होने के चलते आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। किसी को कुछ खरीदना हो या फिर कोई काम कराना हो तो हर किसी को कैश की जरूरत पड़ेगी, जिसके लिए आप पहले से ही कैश की व्यवसथा करके रख लें तो अच्छा रहेगा। बैंकों में अवकाश के चलते एटीएम में भी कैश की किल्लत होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 29 अक्टूबर को नवमी है और 30 अक्टूबर को दहशरा व 1 अक्टूबर को रविवार और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है। ऐसे में चार दिनों तक बैंकों में अवकाश होगा। ऐसे में एटीएम मशीनों पर कैश निकालने का बोझ होगा।