Main Slideउत्तर प्रदेशखेल

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इस साल नहीं होगा क्रिकेट का वनडे इंटरनेशनल मैच

लखनऊ। लखनऊ के भव्य इकाना स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच के आयोजन और उसका लुत्फ उठाने की उम्मीद पाले क्रिकेट प्रेमियों को बीसीसीआई ने तगड़ा झटका दे दिया है।

बीसीसीआई ने भारत और न्यूजीलैंड वनडे मैच की मेजबानी कानपुर के ग्रीन पार्क को सौंप दी। पहले यह खबर आ रही थी कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वन डे मैच की मेजबानी मिल सकती है, लेकिन बीसीसीआई के ताजा फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि 29 अक्टूबर को होने वाला यह मैच इकाना स्टेडियम में नहीं होगा।


प्रदेश भर सहित लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों के बुरी खबर है। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार इकाना स्टेडियम अभी आईसीसी के मानकों पर पूरी तरह से खरा नहीं उतरा है।

यूपीसीए ने पहले ही इस बात का इशारा किया था कि 29 अक्टूबर को होने वाला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में कराया जा सकता है। बता दें कि लखनऊ में बने स्टेडियम को लेकर खूब सुर्खियां मिल रही है। इकाना स्टेडियम की बनावट लॉड्र्स के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान से की जा रही है।

इतना ही नहीं स्टेडियम में करीब 50 हजार से ज्यादा लोग मैच देख सकते हैं। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दलीप ट्रॉफी के लीग मैच का भी आयोजन किया गया था। इस बीच दलीप ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला भी सोमवार से शुरू हो गया है।

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी के अनुसार लखनऊ का इकाना स्टेडियम अभी आईसीसी मानदंडों के अनुरूप नहीं है और अंतरराष्ट्रीय संस्था से उसे मंजूरी नहीं मिली है। इसलिए यह मैच कानपुर में ही आयोजित किया जाएगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वन-डे मैचों की सीरीज के पहले दो मैच मुम्बई (22 अक्टूबर) और पुणे (25 अक्टूबर) में आयोजित किए जाएंगे। हालांकि बीसीसीआर्ई ने इस स्टेडियम की खूब तारीफ की थी। खबरों की मानें तो अगले साल इकाना स्टेडियम में आईपीएल के मैच आयोजित कियाा जा सकता है।

इकाना स्टेडियम से मिली जानकारी के अनुसार बचे हुए कार्य बहुत जल्द पूरे करने की बात कही जा रही है। कुल मिलाकर नवाबों की नगरी लखनऊ को अभी अंतरराष्टï्रीय मैच की मेजबानी के लिए थोड़ा इंतेजार करना होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close