राष्ट्रीय

नेपाल में नकली चांदी के आभूषण बेचने के आरोप में भारतीय गिरफ्तार

काठमांडू, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| पश्चिमी नेपाल से एक भारतीय नागरिक को 14.5 किलोग्राम नकली चांदी के आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया गया है। ‘द हिमालयन टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले सुरेंद्र साहा (51) को बगलुंग नगरपालिका से शनिवार रात गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उप निरीक्षक बिश्वा राजसिंह थापा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के एक दल ने दो दिनों पहले ट्रैफिक चौक से नकली चांदी के 3,20,000 रुपये की कीमत के विभिन्न प्रकार के आभूषणों के साथ साहा को पकड़ा था।

पुलिस ने कहा कि जब्त चांदी की जांच से पता चला कि प्रत्येक आभूषण में केवल 50 प्रतिशत ही चांदी थी।

अधिकारी ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच के लिए साहा को रुपन्देही जिले के बेलहिया स्थित भैरहवा कस्टम कार्यालय को सौंप दिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close