शतरंज : वर्ल्ड यूथ चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे 400 खिलाड़ी
मोंटेवीडियो (उरुग्वे), 25 सितम्बर (आईएएनएस)| वर्ल्ड यूथ चेस चैम्पियनशिप में 53 देशों के करीब 400 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इन खिलाड़ियों की उम्र नौ से 18 के बीच होगी और ये सभी कई वर्गो में खिताबी जीत के लिए प्रतिस्पर्धा में लगे हुए हैं।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह शुरु हुआ टूर्नामेंट मंगलवार के दिन भी जारी है। इसमें लड़के और लड़कियों में सब-14, सब-16, सब-18 वर्ग शामिल हैं।
उरुग्वे शतरंज संघ के अध्यक्ष बर्नाडरे रोसेली ने सामाचार एजेंसी एफे को दिए बयान में कहा, इस प्रतियोगिता में वह सभी चीजें हैं, जिसका हमको इंतजार है और इसका आयोजन कर हम बेहद खुश हैं।
रोसेली ने कहा कि उनके अनुसार, इस टूर्नामेंट के कई वर्गो में अमेरिका, रूस और भारत प्रबल दावेदारों में से एक है। भारत के पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और चीन इस बार काफी कम खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए लाया है।
मोंटेवीडियो में 2011 से कई शतरंज की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ है। इसमें 2014 में दक्षिण-अमेरिकी चैम्पियनशिप और 2016 में पैन अमेरिका चैम्पियनशिप शामिल है।