पेंस नासा का दौरा करेंगे
वाशिंगटन, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस सोमवार को नासा के अलाबामा स्थित मार्शल अंतरिक्ष उड़ान केंद्र की यात्रा करने जा रहे हैं। अंतरिक्ष प्रक्षेपण प्रणाली (एसएलएस) रॉकेट और गहन अंतरिक्ष में भेजने के लिए आवश्यक अन्य प्रौद्योगिकियों और प्रणालियों का निर्माण इसी मार्शल अंतरिक्ष उड़ान केंद्र में हो रहा है।
नासा ने रविवार को एक बयान में कहा कि इस यात्रा के दौरान पेंस को एसएएलएस रॉकेट और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के वैज्ञानिक मिशनों की प्रगति की जानकारी दी जाएगी। यह एजेंसी गहन अंतरिक्ष, चंद्रमा और अंत में मंगल मिशन की तैयारी कर रही है।
नासा ने लाल ग्रह पर 2030 तक मानव भेजने की योजना बनाई है।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, उपराष्ट्रपति मार्शल स्थित पेलोड ऑपरेशंस इंटीग्रेशन सेंटर का दौरा करेंगे, जहां सभी वैज्ञानिक अनुसंधान साल के 365 दिन चौबीस घंटे चलते रहते हैं। यह अनुसंधान लोगों को लंबी अवधि के लिए अंतरिक्ष में रहने और काम करने के तरीकों को जानने में मदद कर रहा है।
उपराष्ट्रपति यहां एसएलएस कोर स्टेज के इंजन अनुभाग के परीक्षण के गवाह बनेंगे, जो विश्व के सबसे शक्तिशाली रॉकेट के लिए बनाया गया सबसे बड़ा स्टेज है।