कुश्नर निजी ईमेल खाते का प्रयोग कर फंसे
वाशिंगटन, 25 सितंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद और व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार जारेड कुश्नर द्वारा साथी प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद के लिए निजी ईमेल खाते का इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है। वकील एबे लॉवेल ने रविवार रात को सीएनएन को बताया, कुश्नर के निजी ईमेल खाते से जनवरी से अगस्त के बीच व्हाइट में उनके सहकर्मियों को सौ से थोड़े कम ईमेल भेजे गए या उन्हें आए।
पॉलिटिको न्यूज ने सबसे पहले कुश्नर द्वारा निजी ईमेल खाते से मेल करने का मामला उजागर करते हुए कहा कि इसके लिए प्रयास सत्ता परिवर्तन के समय (दिसंबर) ही शुरू हो गए थे और व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारियों, बाहरी सलाहकारों और कुछ अन्य को ईमेल भेजे गए।
लॉवेल ने कहा कि कुश्नर के निजी ईमेल खाते से जिस तरह के ईमेल फॉरवर्ड हुए हैं, उनमें समाचार आलेख और राजनीतिक टिप्पणियां शामिल हैं।
संघीय कानून के मुताबिक, ईमेल सहित व्हाइट हाउस के सभी रिकॉर्डो को सुरक्षित रखना होता है।
लॉवेल ने सीएनएन को बताया, सभी गैर निजी ईमेल उनके आधिकारिक ईमेल खाते से भेजे गए और सभी को सुरक्षित रखा गया है।
ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पर उनके विदेश मंत्री रहते हुए अपने निजी ईमेल सर्वर से ईमेल भेजने और प्राप्त करने को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की थी।