पद्म भूषण के लिए सिंधु ने जताया खेल मंत्रालय का आभार
नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| देश के तीसरे उच्चतम नागरिक सम्मान-पद्म भूषण के लिए नामांकित किए जाने पर खुश रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता देश की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सोमवार को खेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया। सिंधु के अलावा, भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी का नाम भी पद्म भूषण के लिए नामांकित किया गया है।
सिंधु ने आईएएनएस को फोन पर दिए एक बयान में कहा, मैं बहुत खुश हूं कि मेरा नाम पद्म भूषण के लिए नामांकित हुआ है और इसके लिए खेल मंत्रालय की शुक्रगुजार हूं।
हैदराबाद की रहने वाली 22 वर्षीया सिंधु को पिछले साल देश के सबसे बड़े खेल सम्मान -राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इससे पहले 2015 में उन्हें पद्म श्री से नवाजा गया था।
सिंधु ने इस साल ग्लास्गो में आयोजित विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था। उन्हें इस टूर्नामेंट के फाइनल में जापाना की नोजोमी ओकुहारा ने मात दी थी।
पिछले सप्ताह ही सिंधु विश्व बैडमिंटन संघ में महिला एकल रैंकिंग में दो स्थान ऊपर उठते दूसरे स्थान पर पहुंच गई।