टेनिस : फेडरर की बदौलत यूरोप जीता लावेर कप
प्राग, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी निक किर्गियोस को मात देकर यूरोप को लावेर कप में खिताबी जीत दिला दी। इस टूर्नामेंट का नाम दिग्गज खिलाड़ी रोड लावेर के नाम पर रखा गया है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात को खेले गए इस मैच में फेडरर ने किर्गियोस को 4-6, 7-6(6), (11-9) से मात दी। इस मैच को देखने के लिए ओ-2 एरीना में 17,000 दर्शक मौजूद थे।
इस लावेर कप टूर्नामेंट के लिए यूरोप की टीम में फेडरर के अलावा, स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल, एलेक्जेंडर ज्वेरेव, मारिन सिलिक, डोमिनिक थीम और थॉमस बर्डिक शामिल थे, वहीं वर्ल्ड टीम में किर्गियोस के साथ-साथ सैम क्वेरे, जॉन इसनेर, जैक सॉक, डेनिस शापोवालोव और फ्रांसिस टियाफोए शामिल थे।
आस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रोड लावेर के नाम से आयोजित इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल शिकागो में होगा।
इस में सबसे पहले 13 अंक हासिल करने वाली पहली टीम ही लावेर कप जीतेगी और ऐसे में यूरोप ने वर्ल्ड टीम को 15-9 से मात देकर जीत हासिल की।