राष्ट्रीय

कश्मीर घाटी में बंद से जनजीवन प्रभावित

श्रीनगर, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| कश्मीर घाटी में अलगाववादियों और व्यापारियों के बुलाए बंद के कारण सोमवार को जनजीवन प्रभावित हुआ। श्रीनगर और अन्य बड़े शहरों में प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंध लागू किए। इन सभी जगहों पर दुकानें, अन्य व्यवसाय और सार्वजनिक परिवहन बंद रहे।

राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्च र्स फेडरेशन (केटीएमएफ) के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन खान को समन भेजा है जिसके विरोध में यह बंद बुलाया गया है।

अलगाववादियों ने इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया और स्थानीय बार एसोसिएशन के सदस्यों ने यह घोषणा की कि वह सोमवार को अदालत में उपस्थित नहीं होंगे।

घाटी और जम्मू के बनिहाल शहर क्षेत्र के बीच ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। श्रीनगर में मौजूद शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, जबकि बाहरी इलाकों के खुले हुए हैं।

प्रतिबंधित क्षेत्रों को छोड़कर अन्य स्थानों पर निजी वाहन सामान्य रूप से चल रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close