उप्र : ग्राम प्रधान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
शाहजहांपुर, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक ग्राम प्रधान के खिलाफ थाना सिंधौली में हत्या की रपट दर्ज की गई है। सिंधौली पुलिस थाने के प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि मृतक के इकलौते बेटे सचिन ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके पिता को जानबूझ कर दुर्घटना में मारा गया है। उसने यह भी बताया कि वह भी अपने पिता के पीछे बााइक से आ रहा था। गांव ईटारोरा के प्रधान के आदमियों ने उस पर भी गोलीबारी की, लेकिन उसने अपनी जान गन्ने की खेत मे छिप कर बचाई।
पुलिस के अनुसार, मृतक सर्वेश सिंह(50) निवासी दिलावरपुर थाना निगोही को शनिवार शाम पांच बजे उस समय प्रधान अवधेश सिंह ने बुलेरो से टक्कर मार दी, जब वह बाइक से गांव जा रहे थे। इस घटना में सर्वेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकिस्तकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना में मृतक का साथी राज किशोर भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।
मृतक के इकलौते बेटे सचिन ने आरोप लगाया है कि उसके पिता को प्रधान अवधेश सिंह ने जानबूझ कर बुलेरो से टक्कर मारी। सचिन का कहना है कि पुलिस को तहरीर देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब पोस्टमॉर्टम के बाद थाना सिंधौली में पलिया-दिल्ली राजमार्ग पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया गया। दो घंटे के बाद सीओ पुवायां एमएस रावत के आश्वासन के बाद थाना सिंधौली में उसके पिता की हत्या व उस पर जानलेवा हमले की रपट दर्ज हो सकी।
मृतक के चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा है।
पुलिस का कहना है कि हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।